लखीसराय से राजेश कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 23 एनएच 80 चुहरचक में जी-बाजार वुलेन मेला का फ्रेंचइसे ब्रांच का खोला गया, जिसका शुभारंभ बुधवार को पूर्व जिला जज जमुई सह रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग पटना पदमा चौबे, मुगेंर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैक की अध्यक्ष मिंटू देवी, महिला प्रकोष्ठ रालोसपा की प्रदेश अध्यक्ष नूतन विपिन, जिला कोषागार पदाधिकारी मो जाकिर हुसैन व को-ऑपरेटिव बैंक के रिकवरी पदाधिकारी विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. शुभारंभ के मौके 100 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व जिला जज व मुगेंर जमुई सेंट्रल को ऑपरेटिव बैक अध्यक्ष व रालोसपा नेत्री ने ने संबोधित किया. विदित हो कि इस बाजार में बच्चों से लेकर बड़े, पुरुष, महिलायों हर वर्ग के लिए गर्म कपड़े मौजूद हैं, इस बाजार में पुरुष महिला और बच्चों के लिए जैकेट, मफलर, चीटर, स्वेटर, हाफ जैकेट, हाफ शॉल आदि की बेहतरीन रेंज यहां मौजूद हैं. मौके पर मुकुल कुमार, मनोज कुमार, पीयूष कुमार झा, रामसेवक कुमार, शिवबालक सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार, गिरीश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Homeपश्चिमी चम्पारणठंड ने दी दस्तक, जी-बाजार की ओर जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल,चित्र परिचय- जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते अतिथि ।
ठंड ने दी दस्तक, जी-बाजार की ओर जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल,चित्र परिचय- जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करते अतिथि ।

You Might Also Like
7. 5 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
January 20, 2021
पीएचसी बगहा एक में 14 से 31जनवरी तक चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा।
January 19, 2021