बगहा(प.च) ।
बगहा में शनिवार को किसान कांग्रेस बगहा ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों के खिलाफ लगाए गये तीन काले कानून के विरोध में जिलाध्यक्ष भाई उत्कर्ष ने मिलकर पुतला दहन किया उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। पूरे देश में सरकार के प्रति किसान भाइयों की नाराजगी देखने को जगह जगह मिल रही है सरकार केवल पूंजीपतियों की लाभ की बात कर रही है लेकिन किसान देश के अन्नदाता है। उनके साथ शत्रु जैसा व्यवहार करना ठीक नहीं है। आज हम सभी को इस काले कानून के विरोध में एक साथ खड़ा होना चाहिए। मोदी सरकार सभी चीजों को निजी क्षेत्र के हाथों में दे रहीं है जो देश के विकास के लिय घातक है। देश को अम्बानी और अदानी जैसे पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। इसमें अनिरुद्ध जयसवाल, फिरोज अंसारी, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश महतो, हलीम अख्तर, आनंद मिश्रा, गिरजेश तिवारी, तुफैल अहमद, आलोक पांडेय, आरिफ सिद्दिकी, फिरोज अहमद, धनंजय कुमार, सत्यप्रकाश, दिनेश पटेल, रौशन, हरिनारायण यादव, संजय राम, अवधेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।