मैनाटांड़(प.च)।
भंगहा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में बीती रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया ।वही घर में रखे लाखों रुपये के सामान भी स्वाहा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी गांव निवासी आशमहमद मियां के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात होने के कारण लोग जब तक जगते तब तक घर जलकर राख हो गया।जबकि घर में रखा अनाज ,नगदी, बर्तन सहित सब कुछ स्वाहा हो गया।अगलगी में एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई।वही बरवा पंचायत के उप मुखिया हरेंद्र प्रसाद ने
प्रशासन से पीड़ित के लिए राहत की मांग की है।